कोरोना प्रोटोकाल के साथ यूपी में आज से खुले प्राइमरी स्कूल्स, सीएम योगी ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 1 सितंबर। उत्तर प्रदेश में आज से कक्षा1 से 5वीं तक के छोटे बच्चों के स्कूल भी खुल गए हैं। पहले दिन स्कूल पहुंचने वाले बच्चों की संख्या कम रही। सभी स्कूलों में बच्चों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रवेश दिया गया और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बच्चों को उनके क्लासरूम में बैठाया गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं और शिक्षकों से भी सभी बच्‍चों का ख्‍याल रखने का आग्रह किया है।

गौरतलब है कि इससे पहले यूपी में 16 अगस्त से 9-12वीं और 21 अगस्त से 6-8वीं तक के स्कूल खोले जा चुके हैं। करीब 18 महीने बाद ये पहला मौका होगा जब छोटे बच्चे भी स्कूल पहुंचे हैं। इसके पहले मार्च 2020 में बच्चों का स्कूल खुला था।

स्कूल खोलने के लिए गाइडलाइंस….

दो पाली में खुलेंगे स्कूल, पहली पाली सुबह 8 बजे से 11 बजे तक, दूसरी शिफ्ट सुबह 11:30 बजे शुरू होगी.

स्कूल परिसर में बच्‍चों की थर्मल स्‍कैनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही सभी बच्‍चों को दो मास्‍क लेकर आना होगा.

फर्नीचर, उपकरण, स्टेशनरी भंडारकक्ष, पानी टंकी, वाशरूम, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी आदि की सफाई की जाएगी.

स्कूलों में डिजिटल थर्मल स्कैनर, ऑक्सीमीटर उपलब्ध हो.

बस या वैन शुरू करने से पहले सैनिटाइज किया जाएगा.

मिड डे मील के लिए बच्चों को अपने बर्तन साथ में लाने होंगे, ताकि बच्‍चे एक दूसरे के बर्तनों का प्रयोग न कर सकें.

बच्‍चों को अपनी पानी की बोतल साथ लानी होगी.

ऑफलाइन कक्षा के लिए अभिभावकों की अनुमति जरूरी होगी.

जो बच्‍चे ऑफलाइन नहीं पढ़ना चाहते वह ऑनलाइन कक्षा में शामिल हो सकते हैं.

प्रधानाध्यापक द्वारा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर स्टॉफ से समन्वय स्थापित कर आवश्यक मेडिकल सपोर्ट सुनिश्चित किया जाएगा.

आपातकालीन स्थिति में तत्काल एक्शन के लिए कोविड टास्क फोर्स गठित किया जाएगा.

विद्यालय के समस्त स्टॉफ और अभिभावकों का शत-प्रतिशत टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा.

समस्त शिक्षकों छात्र छात्राओं एवं कर्मचारियों को विद्यालय अवधि में मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

गाइडलाइन के अनुसार छात्र और शिक्षक कम से कम 6 फीट की दूरी बैठेंगे.

 

Comments are closed.