समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं के स्वरोजगार के प्रयासों की सराहना की है।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने एक ट्वीट के जरिये जानकारी दी है कि मुम्बई की 27 हजार महिलाओं को सशक्त बनाया गया है और इस क्रम में उनके स्वरोजगार के लिये उन्हें सिलाई मशीन, चक्की, मसाला पीसने की मशीन आदि जैसे विभिन्न औजार व मशीनें वितरित की गई हैं। इनका वितरण बीएमसी की योजना के तहत मुम्बई की चूनाभट्टी स्थित सोमैया मैदान में किया गया।
उप मुख्यमंत्री के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः
“महिलाओं के सशक्तिकरण को आगे ले जाने का सराहनीय प्रयास।”
Commendable effort to further women empowerment. https://t.co/Z9vKfQHPpn
— Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2023
Comments are closed.