समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28 फरवरी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा संगम की भावना की सराहना की है। इस कार्यक्रम के तहत असम के छात्रों ने आणंद, गुजरात स्थित अमूल को-ऑपरेटिव के डेयरी संयंत्र का दौरा किया है।
तेजपुर, असम से सांसद पल्लब लोचन दास के एक ट्वीट थ्रेड का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“इस तरह के अवसर, हमारे युवाओं को विविध संस्कृतियों के बारे में जानने और भारत के विभिन्न पहलुओं को समझने में सक्षम बनाते हैं।”
Such opportunities enable our youth to explore diverse cultures and understand different aspects of India. https://t.co/tBbItbsePi
— Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2023
Comments are closed.