प्रधानमंत्री ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर दी बधाई

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी का दूसरों की सेवा करने और भाईचारा बढ़ाने पर जोर दुनिया भर के लाखों लोगों को ताकत देता है।

प्रधानमंत्री ने कल के अपने ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम की एक वीडियो क्लिप भी साझा की जिसमें उन्होंने श्री गुरु नानक देव जी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं। दूसरों की सेवा करने और भाईचारे को आगे बढ़ाने पर उनका जोर दुनिया भर के लाखों लोगों को ताकत देता है। कल #MannKiBaat के दौरान भी मैंने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी।”

Comments are closed.