समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,21 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्य की जनता को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया है:
“त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्य की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं। कामना है कि यह दिन राज्य के अद्वितीय इतिहास और समृद्ध विरासत का कीर्तिगान करे। त्रिपुरा की जनता की समृद्धि और सद्भाव की कामना करता हूं।”
Heartfelt wishes on Statehood Day to the people of Tripura. May this day celebrate the unique history and rich heritage of the state. Wishing prosperity and harmony to the people of Tripura.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2024
प्रधानमंत्री ने मेघालय के स्थापना दिवस पर राज्य की जनता को दी बधाई:-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मेघालय के स्थापना दिवस पर राज्य की जनता को बधाई दी है।
उन्होंने आगे कहा कि यह पूर्वोत्तर राज्य भविष्य में प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुए।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया है:
“मेघालय की जनता को राज्य के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं! आज मेघालय की असाधारण संस्कृति और वहां की जनता की उपलब्धियों का कीर्तिगान करने का अवसर है। कामना है कि आने वाले समय में मेघालय प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुए।”
Happy Statehood Day to the people of Meghalaya! Today is an occasion to celebrate the incredible culture of Meghalaya and the achievements of the people there. May Meghalaya scale new heights of progress in the times to come.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2024
प्रधानमंत्री ने मणिपुर के स्थापना दिवस पर राज्य की जनता को दी बधाई:-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मणिपुर के स्थापना दिवस पर राज्य की जनता को बधाई दी है।
उन्होंने इस पूर्वोत्तर राज्य के निरंतर विकास के लिए प्रार्थना की है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया है:
“मणिपुर के स्थापना दिवस पर राज्य की जनता को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मणिपुर ने भारत की प्रगति में सशक्त योगदान दिया है। हमें इस राज्य की संस्कृति और परंपराओं पर गर्व है। मैं मणिपुर के निरंतर विकास के लिए प्रार्थना करता हूं।”
On Manipur’s Statehood Day, my best wishes to the people of the state. Manipur has made a strong contribution to India’s progress. We take pride in the culture and traditions of the state. I pray for the continued development of Manipur.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2024
Comments are closed.