प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा गेम्स 2022 में पुरुषों की ऊंची कूद की टी63 स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर मरियप्पन थंगावेलु को दी बधाई
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,23अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने होंगझाउ, चीन में एशियाई पैरा गेम्स 2022 में पुरुषों की ऊंची कूद की टी63 स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर मरियप्पन थंगावेलु को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया है:
“एशियाई पैरा गेम्स में शानदार प्रदर्शन के लिए मरियप्पन थंगावेलु को बहुत-बहुत बधाई! पुरुषों की ऊंची कूद की टी63 स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त करना उनकी अविश्वसनीय प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”
Many Congratulations to @189thangavelu for his outstanding performance in the Asian Para Games! The Silver Medal in Men's High Jump T63 event is a testament to his incredible talent and determination. Best wishes for his future endeavours. pic.twitter.com/1Ya0njWxXN
— Narendra Modi (@narendramodi) October 23, 2023
Comments are closed.