समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों की ब्रिज स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली पुरुषों की टीम को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कियाः
‘भारतीय पुरुष ब्रिज टीम को उनके असाधारण प्रदर्शन और एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने के लिए बधाई।
राजू तोलानी, अजय प्रभाकर खरे, सुमित मुखर्जी, राजेश्वर तिवारी, जगजी शिवदासानी और संदीप ठाकरन ने उल्लेखनीय प्रतिभा और समर्पण का प्रदर्शन किया।’
Congrats to the Indian Men's Bridge Team for their exceptional performance and clinching the Silver Medal at the Asian Games.
Raju Tolani, Ajay Prabhakar Khare, Sumit Mukherjee, Rajeshwar Tiwari, Jaggy Shivdasani and Sandeep Thakral have shown remarkable brilliance and… pic.twitter.com/svlpUy3Acx
— Narendra Modi (@narendramodi) October 6, 2023
प्रधानमंत्री ने पुरुष हॉकी टीम को एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर पुरुष हॉकी टीम को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;
एशियाई खेलों में हमारी पुरुष हॉकी टीम की शानदार स्वर्ण पदक की जीत! इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए टीम को बधाई। टीम ने अटूट प्रतिबद्धता, जुनून और तालमेल से न केवल इस खेल में जीत हासिल की बल्कि अनगिनत भारतीयों के दिल भी जीत लिए। यह जीत उनके जज्बे का प्रमाण है। भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’
An exhilarating Gold Medal triumph by our Men's Hockey Team at the Asian Games! Congratulations to the team for this outstanding performance. This team's unwavering commitment, passion and synergy have not only won the game but also the hearts of countless Indians. This victory… pic.twitter.com/WFX6sbMzKc
— Narendra Modi (@narendramodi) October 6, 2023
प्रधानमंत्री ने पुरुष तीरंदाजी स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर अतनु दास, तुषार शेल्के और बोम्मदेवरा धीरज को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों में पुरुष तीरंदाजी स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर अतनु दास, तुषार शेल्के और बोम्मदेवरा धीरज को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया;
‘यह अत्यंत उल्लास का क्षण है क्योंकि हमारी पुरुष तीरंदाजी रिकर्व टीम ने रजत पदक जीता है। बधाई हो, @ तीरंदाज अतनु, तुषार शेल्के और @बोम्मदेवरा डी, जीत का यह सिलसिला निरंतर जारी रखें! उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन में पूर्ण समर्पण भाव और दृढ़ संकल्प स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता है।’
A moment of jubilation as our Men's Archery Recurve team brings home the Silver Medal. Congratulations, @ArcherAtanu, Tushar Shelke and @BommadevaraD, Keep it up! Theirs was a focused performance marked with dedication and determination. pic.twitter.com/xugJsRMACM
— Narendra Modi (@narendramodi) October 6, 2023
प्रधानमंत्री ने एशियाई खेलों में पुरुष बैडमिंटन की एकल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल करने की उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए प्रणय एचएस की सराहना की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों में पुरुष बैडमिंटन की एकल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल करने की उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए प्रणय एचएस की सराहना की है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;
“एशियाई खेलों में पुरुष बैडमिंटन की एकल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल करने की @PRANNOYHSPRI की उल्लेखनीय उपलब्धि से रोमांचित हूं! उनका अटूट संकल्प और विशुद्ध दृढ़ता महत्वाकांक्षी एथलीटों के लिए सबक है।
शाबाश, प्रणय! राष्ट्र इस सफलता पर खुश है।”
Thrilled by @PRANNOYHSPRI's remarkable achievement, securing the Bronze in Men's Badminton Singles at the Asian Games! His unwavering resolve and sheer tenacity are lessons for aspiring athletes.
Bravo, Prannoy! The nation celebrates this success. pic.twitter.com/5AUxyGvE4d
— Narendra Modi (@narendramodi) October 6, 2023
Comments are closed.