प्रधानमंत्री ने रौनक साधवानी को फिडे विश्व जूनियर रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में जीत हासिल करने पर दी बधाई

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,14 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिडे वर्ल्ड जूनियर रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2023 में उल्लेखनीय जीत हासिल करने पर रौनक साधवानी को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;
“फिडे वर्ल्ड जूनियर रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2023 में उल्लेखनीय जीत हासिल करने पर @sdhvani2005 को बधाई!

उनकी रणनीतिक प्रतिभा एवं कौशल ने दुनिया को आश्चर्यचकित किया और साथ ही देश को गौरवान्वित भी किया है।

वह अपनी असाधारण उपलब्धियों से हमारे देश के युवाओं को प्रेरित करते रहें। उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

Comments are closed.