समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 06जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के आम चुनाव में जीत के लिए सर कीर स्टारमर को बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया:
“ब्रिटेन के आम चुनाव में उल्लेखनीय जीत के लिए सर कीर स्टारमर को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मैं सभी क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने, आपसी विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमारे बीच सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग की आशा करता हूं।”
https://x.com/narendramodi/status/1809151615078727818?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1809151615078727818%7Ctwgr%5Ed44ddf97704f7add210076b2693db0f3a9077485%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D2031106
Comments are closed.