प्रधानमंत्री ने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में महिला टीम ट्रॉफी जीतने के लिए भारतीय टीम को दी बधाई

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,19फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में महिला टीम ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचने के लिए भारतीय टीम को बधाई दी।

उन्होंने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नारी शक्ति की भी सराहना की।

एक्स पर अपनी एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा:

“एक ऐतिहासिक उपलब्धि!
पहली बार बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में महिलाओं की टीम ट्रॉफी जीतने के लिए असाधारण भारतीय टीम को बधाई। उनकी यह सफलता भविष्य में बहुत से एथलीटों के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगी।

जिस प्रकार से हमारी नारी शक्ति विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है, वह अभूतपूर्व है।”

Comments are closed.