प्रधानमंत्री ने वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नरों की तीसरी बैठक के दौरान किया डिनर शेयर की नेतृत्वकारी महिलाओं की फोटो
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 की भारतीय अध्यक्षता के क्रम में आयोजित वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नरों की तीसरे बैठक के दौरान भव्य रात्रि-भोज में सम्मिलित नेतृत्वकारी महिलाओं की फोटो साझा की है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक ट्वीट को साझा करते हुये प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः
“अत्यंत प्रेरणास्पद तस्वीर, हमारे विश्व के भविष्य को आकार देने में महिलाओं द्वारा निभाई जाने वाली महत्त्वपूर्ण भूमिका का छायांकन।”
Very inspiring click, highlighting the critical role women play in shaping our world's future. https://t.co/h0A2jlbxO9
— Narendra Modi (@narendramodi) July 17, 2023
Comments are closed.