समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,5अक्टूबर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने होंगझाउ में आयोजित एशियाई खेल 2022 में पुरुषों की 4×400 रिले स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर मोहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मोहम्मद अजमल और राजेश रमेश को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“एशियाई खेलों में पुरुषों की 4×400 रिले टीम ने अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इतने शानदार प्रदर्शन और भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने पर मोहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मोहम्मद अजमल और राजेश रमेश पर गर्व है। उन्हें बधाई।”
What an incredible display of brilliance by our Men's 4×400 Relay Team at the Asian Games.
Proud of @muhammedanasyah, Amoj Jacob, Muhammed Ajmal and Rajesh Ramesh for such a splendid run and bringing back the Gold for India. Congrats to them. pic.twitter.com/rYtOw3y4EC
— Narendra Modi (@narendramodi) October 4, 2023
प्रधानमंत्री ने पुरुषों की ग्रीको-रोमन कुश्ती के 87 किलोग्राम भार वर्ग की स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर सुनील कुमार की जीत पर जताई खुशी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों में पुरुषों की ग्रीको-रोमन कुश्ती के 87 किलोग्राम भार वर्ग की स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर सुनील कुमार की जीत की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;
“पुरुषों की ग्रीको-रोमन कुश्ती के 87 किलोग्राम भार वर्ग की स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर सुनील कुमार को हार्दिक बधाई! यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। उनके आगामी प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”
Heartfelt congratulations to Sunil Kumar on the Bronze Medal Win in Men's Greco-Roman 87 kg Wrestling! This is a remarkable accomplishment. My best wishes for his endeavours ahead. pic.twitter.com/PCF1Rksd7Q
— Narendra Modi (@narendramodi) October 4, 2023
प्रधानमंत्री ने महिला मुक्केबाजी के 75 किलोग्राम भार वर्ग की स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर लवलीना बोरगोहेन को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों में महिला मुक्केबाजी के 75 किलोग्राम भार वर्ग की स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर लवलीना बोरगोहेन को बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;
“महिला मुक्केबाजी के 75 किलोग्राम भार वर्ग की स्पर्धा में रजत पदक घर लाने पर @LovlinaBorgohai को बधाई।
अपने कौशल एवं तकनीक के असाधारण प्रदर्शन से उन्होंने हमारे देश को उत्सव मनाने का एक बड़ा अवसर दिया है। वह ऊंची उड़ान भरती रहें और भारत को गौरवान्वित करती रहें।”
Congratulations to @LovlinaBorgohai for bringing home the Silver Medal in the Women's Boxing 75 kg category.
With her exceptional display of skill and technique, she has given our nation a great reason to celebrate. May she keep soaring higher and making India proud. pic.twitter.com/7HXPBz9fEU
— Narendra Modi (@narendramodi) October 4, 2023
Comments are closed.