समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज जी के बारे में अपने विचार व्यक्त किये हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी वेबसाइट narendramodi.in पर संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज जी के संबंध में स्वयं के द्वारा लिखे गए एक लेख का लिंक साझा किया है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा है;
“संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये, जिनका आशीर्वाद मुझे कई वर्षों तक प्राप्त होता रहा है और मानवता के लिए उनका योगदान अमूल्य है।”
“संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी का जीवन सिर्फ अध्यात्म जगत ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों के लिए भी एक पथ-प्रदर्शक की तरह है। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे निरंतर उनका सान्निध्य मिलता रहा। पढ़िए, उनके दिव्य और प्रेरणादायी व्यक्तित्व को समर्पित मेरा यह आलेख..
https://www.narendramodi.in/hi/a-tribute-to-sant-shiromani-acharya-shri-108-vidhyasagar-ji-maharaj-jee
संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी का जीवन सिर्फ अध्यात्म जगत ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों के लिए भी एक पथ-प्रदर्शक की तरह है। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे निरंतर उनका सान्निध्य मिलता रहा। पढ़िए, उनके दिव्य और प्रेरणादायी व्यक्तित्व…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 21, 2024
Comments are closed.