प्रधानमंत्री ने गीता जयंती के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को गीता जयंती के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने पवित्र धर्म ग्रंथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि गीता के श्लोकों में मानवता का सार है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

“गीता के श्लोकों में मानवता का हर मर्म समाहित है, जो सदैव कर्म पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।’गीता जयंती’ की मेरे सभी परिवारजनों को कोटि–    https://twitter.com/narendramodi/status/1738569587745333661?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1738569587745333661%7Ctwgr%5E898e69804924d56aea5bb8c79e5170b09020ea4e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1990029टि शुभकामनाएं। जय श्री कृष्ण!”

Comments are closed.