प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति के साथ की बैठक

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वियना में ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन से भेंट की। राष्ट्रपति वान डेर बेलन ने प्रधानमंत्री को उनके ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए अपनी शुभकामनाऐं दीं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश अपने राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव मना रहे हैं, ऐसे समय में ऑस्ट्रिया की उनकी यह यात्रा ऐतिहासिक और विशेष है। दोनों नेताओं ने आपसी हितों के द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने पर्यावरणीय स्थिरता और ग्लोबल वार्मिंग से निपटने पर भी विचार साझा किए। इस संबंध में, दोनों नेताओं ने अक्षय ऊर्जा, विशेष रूप से सौर, जलविद्युत और जैव ईंधन जैसे क्षेत्रों में सहयोग के पारस्परिक रूप से लाभकारी अवसरों पर विचार-विमर्श किया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति वान डेर बेलन के अपनी सुविधानुसार भारत आने के निमंत्रण को भी दोहराया।

Comments are closed.