समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य के आगमन की जानकारी दी है। उन्होंने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह एक नवजात बछड़े के साथ नजर आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, “लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है।”
इस खास जानकारी के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने गाय और उसके बछड़े के साथ अपनी वीडियो में गहरी लगाव की झलक भी दिखाई। वीडियो में बछड़े के साथ पीएम मोदी को बेहद आत्मीयता के साथ समय बिताते देखा जा सकता है।
गाय और गोवंश के प्रति पीएम मोदी की इस संवेदनशीलता को उनके अनुयायियों ने खूब सराहा है। उनके इस पोस्ट पर देशभर से प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं, जहां लोग इसे सकारात्मक संदेश और भारतीय संस्कृति से जुड़ा हुआ कदम मान रहे हैं।
हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:'।
लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है।
प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है।
इसलिए, मैंने इसका नाम 'दीपज्योति'… pic.twitter.com/NhAJ4DDq8K
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2024
Comments are closed.