समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 01सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अगस्त 2023 में यूपीआई लेनदेन के 10 बिलियन को पार कर जाने की आज सराहना की।
एनपीसीआई की एक पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा :
“यह एक असाधारण उपलब्धि है! यह भारत की जनता द्वारा डिजिटल प्रगति को अपनाए जाने का प्रमाण और उनके कौशलों के प्रति सम्मान है। आने वाले समय में भी इस प्रवृत्ति के बने रहने की आशा है।”
This is exceptional news! It is a testament to the people of India embracing digital progress and a tribute to their skills. May this trend continue in the times to come. https://t.co/MrXpYbg5Cd
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2023
Comments are closed.