प्रधानमंत्री मोदी ने 1971 युद्ध की वीरांगनाओं से भुज में की भेंट, बरगद का पौधा भेंटकर जताई श्रद्धांजलि
समग्र समाचार सेवा,
भुज, गुजरात, 27 मई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 2 दिवसीय गुजरात दौरे के अंतिम दिन भुज पहुंचे, जहां उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान अद्भुत बहादुरी और साहस का परिचय देने वाली महिलाओं से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया।
ये महिलाएं भुज एयरबेस की उन 300 वीरांगनाओं में शामिल हैं जिन्होंने पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा तबाह किए गए एयरबेस के रनवे को महज 72 घंटों में पुनः तैयार कर भारतीय वायुसेना की बड़ी मदद की थी। युद्ध के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना ने भुज एयरबेस पर 20 से अधिक बम गिराए थे, जिससे रनवे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने इन बहादुर महिलाओं का सार्वजनिक रूप से अभिनंदन किया और उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। महिलाओं ने प्रधानमंत्री को एक बरगद का पौधा भेंट किया, जिसे पीएम मोदी ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर लगाने का संकल्प जताया।
पीएम मोदी की इस मुलाकात में कानबाई हिरानी (80), शामबाई खोखनी (83), लालबाई भूरिया (82) और सामू भंडेरी जैसी महिलाओं ने भाग लिया, जिन्होंने युद्धकालीन उस असंभव काम को पूरा कर दिखाया, जिसे कई लोग असंभव मानते थे।
युद्ध के बाद, सरकार ने इन बहादुर महिलाओं को सम्मान स्वरूप 50,000 रुपए का पुरस्कार भी प्रदान किया था, जिसका उपयोग गांव के पंचायत घर के लिए एक कमरे के निर्माण में किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह मुलाकात उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक रही और यह दिखाती है कि देश की माताएं किस तरह संकट की घड़ी में भी साहस और समर्पण का परिचय देती हैं।
Comments are closed.