प्रधानमंत्री मोदी ने बुनियादी ढांचे में 11 वर्षों की क्रांति को बताया भारत की विकास यात्रा का मील का पत्थर

समग्र समाचार सेवा,

नई दिल्ली, 11 जून: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत के बुनियादी ढांचे में पिछले 11 वर्षों में हुए परिवर्तन को देश की विकास यात्रा की एक ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया। उन्होंने कहा कि इस परिवर्तनकारी दशक ने भारत को न केवल बेहतर कनेक्टिविटी दी है, बल्कि आर्थिक विस्तार, जीवन की सुगमता और समृद्धि को भी गति प्रदान की है।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर #11YearsOfInfraRevolution हैशटैग के तहत MyGovIndia की पोस्टों पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा:

“#11YearsOfInfraRevolution के अंतर्गत बेहतरीन बुनियादी ढांचे को जोड़ा गया है जिसने भारत के विकास को गति दी है। रेलवे से लेकर राजमार्गों, बंदरगाहों से लेकर हवाई अड्डों तक, भारत का तेजी से फैल रहा इंफ्रा नेटवर्क ‘जीवन सुगमता’ को गति प्रदान कर रहा है और समृद्धि को बढ़ावा दे रहा है।”

“अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे के लिए भारत का प्रयास, स्थिरता और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से प्रेरित है। यह आत्मनिर्भर भारत की नींव रख रहा है!”

रेलवे से लेकर हवाई अड्डों तक – व्यापक इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार

प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे, राजमार्ग, बंदरगाह और हवाई अड्डों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में पिछले एक दशक से अधिक समय में हुई जबरदस्त प्रगति की सराहना की।

  • रेलवे: आधुनिक ट्रेनों, बुलेट ट्रेन परियोजनाओं और रेलवे विद्युतीकरण में भारत ने वैश्विक मानकों को छुआ है।
  • राजमार्ग: एक्सप्रेसवे और ग्रीन कॉरिडोर ने देश को जोड़ा है और लॉजिस्टिक्स को नया आयाम दिया है।
  • बंदरगाह व समुद्री कनेक्टिविटी: ‘सागरमाला’ परियोजना के तहत व्यापारिक क्षमता में वृद्धि हुई है।
  • हवाई अड्डे: रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (UDAN) के तहत छोटे शहरों को भी हवाई नेटवर्क से जोड़ा गया है।

आत्मनिर्भर भारत की नींव

प्रधानमंत्री ने यह भी रेखांकित किया कि भारत का अगला लक्ष्य सस्टेनेबल (स्थायी), इनोवेटिव और दीर्घकालिक दृष्टिकोण वाला बुनियादी ढांचा है, जो भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगा।

उनका यह संदेश स्पष्ट करता है कि आने वाला दशक ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और समावेशी विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा।

प्रधानमंत्री का यह वक्तव्य भारत की बुनियादी संरचना को लेकर केंद्र सरकार की नीति, दृष्टिकोण और उपलब्धियों को रेखांकित करता है। यह भी दिखाता है कि कैसे इंफ्रास्ट्रक्चर विकास केवल निर्माण का कार्य नहीं, बल्कि सामाजिक व आर्थिक बदलाव का माध्यम भी बन चुका है।

 

Comments are closed.