प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ की मुलाकात: द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22 सितम्बर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के विलमिंगटन में छठे क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री महामहिम श्री एंथनी अल्बानीज़ से मुलाकात की। यह मई 2022 के बाद दोनों नेताओं की नौवीं बैठक थी।
मुलाकात के दौरान, दोनों प्रधानमंत्रियों ने रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, शिक्षा, अनुसंधान, जलवायु परिवर्तन, और नवीकरणीय ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। साथ ही, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान–प्रदान किया।
दोनों नेताओं ने बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने और भारत–ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
Comments are closed.