प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वी.ओ. चिदम्बरम पिल्लई को उनकी जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वी.ओ. चिदम्बरम पिल्लई को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः
“महान वी.ओ.चिदम्बरम पिल्लई को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। स्वतंत्रता संग्राम में महान योगदान के लिये हमारा राष्ट्र उनका ऋणी है। उन्होंने आर्थिक प्रगति और आत्मनिर्भर बनने पर सदैव बल दिया। उनके आदर्श हमें आज भी प्रेरित करते हैं।”
Tributes to the great V. O. Chidambaram Pillai on his birth anniversary. Our nation is indebted to him for his rich contribution to the freedom struggle. He also placed great emphasis on economic progress and becoming self-reliant. His ideals continue to inspire us.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2022
Comments are closed.