प्रधानमंत्री मोदी ने करतार नगर रैली में AAP पर किया जोरदार हमला

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29 जनवरी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के करतार नगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली सरकार पर तीखा प्रहार किया और कहा कि AAP ने दिल्ली को पानी माफिया के हवाले छोड़ दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के पानी को लेकर दिए गए AAP के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “AAP दावा कर रही है कि हरियाणा वाले यमुना के पानी में जहर मिला रहे हैं। यह सिर्फ हरियाणा का नहीं, बल्कि पूरे देश का अपमान है। दिल्ली में रहने वाला हर व्यक्ति, यहां तक कि न्यायमूर्ति और खुद प्रधानमंत्री भी इसी पानी को पीते हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि AAP ने तीन चुनावों में यमुना की सफाई के नाम पर वोट मांगे, लेकिन अब कह रही है कि यमुना वोट नहीं देती। उन्होंने इसे आम आदमी पार्टी की बेशर्मी, बेईमानी और बदनीयती करार दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली अब विकास और स्वच्छता चाहती है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, “5 फरवरी आएगी, AAP-दा जाएगी, भाजपा आएगी।” उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार बनने के बाद सभी वादों को समय सीमा में पूरा किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और AAP ने दिल्ली की जनता को सिर्फ गुमराह किया है। उन्होंने कहा, “दिल्ली में किसी ने 14 साल राज किया, किसी ने 11 साल, लेकिन हालात वही बने हुए हैं – गंदगी, जलभराव, प्रदूषण, और पीने के पानी की समस्या। अब जनता को इनसे मुक्ति चाहिए।”

पीएम मोदी ने दिल्ली में पानी संकट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद हर घर को नल से स्वच्छ जल मिलेगा। उन्होंने कहा, “अगर भाजपा दुर्गम गांवों में नल से जल पहुंचा सकती है, तो दिल्ली में भी यह संभव है। दिल्ली को जल संकट और टैंकर माफिया से मुक्त करना हमारी प्राथमिकता है।”

प्रधानमंत्री मोदी के इस आक्रामक भाषण से चुनावी माहौल और गर्मा गया है। अब देखना होगा कि 5 फरवरी को जनता किसे सत्ता सौंपती है – AAP को या भाजपा को।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.