प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने उनके विनम्र स्वभाव और वैज्ञानिक प्रतिभा को याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्र के प्रति डॉ. कलाम के अतुलनीय योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।

नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “अपने विनम्र व्यवहार और विशिष्ट वैज्ञानिक प्रतिभा को लेकर जन-जन के चहेते रहे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को सदैव श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जाएगा।”

Comments are closed.