कोरोना की तीसरी की आशंका के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने की मुख्यमंत्रियों संग बैठक, अमित शाह भी रहे मौजूद

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13जनवरी। देश में कोरोना और उसके नए ‘ओमिक्रॉन’ वेरिएंट के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से माध्यम से बैठक की. बैठक के दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहें. बैठक में कोरोना के मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई। मालूम हो कि इससे पहले बीते रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के मौजूदा हालात पर स्वास्थ्य अधिकारियों संग बैठक की थी। बता दें कि कोरोना को लेकर केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी अलर्ट मोड पर हैं। राज्यों में वीकेंड कर्फ्यू और नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदियां लगाई गई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 100 साल की सबसे बड़ी महामारी से भारत की लड़ाई अब तीसरे वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। परिश्रम हमारा एकमात्र पथ है और विजय एकमात्र विकल्प. हम 130 करोड़ भारत के लोग, अपने प्रयासों से कोरोना से जीतकर अवश्य निकलेंगे। ऑमिक्रोन को लेकर पहले जो संशय की स्थिति थी, वो अब धीरे-धीरे साफ हो रही है। पहले जो वैरिएंट थे, उनकी अपेक्षा में कई गुना अधिक तेज़ी से ऑमिक्रोन वैरिएंट सामान्य जन को संक्रमित कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमें सतर्क रहना है, सावधान रहना है लेकिन घबराना नहीं है. हमें कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इन सभी बातों का विशेष ध्यान रखना है। हमें ये देखना होगा कि त्योहारों के इस मौसम में लोगों की और प्रशासन की एलर्टनेस कहीं से भी कम नहीं पड़े. पीएम मोदी ने कहा, पहले केंद्र और राज्य सरकारों ने जिस तरह प्री- इम्‍पटिव, प्रो-एक्टिव और कलेक्टिव अप्रोच अपनाई है, वही इस समय भी जीत का मंत्र है. कोरोना संक्रमण को हम जितना सीमित रख पाएंगे, परेशानी उतनी ही कम होंगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत में बनी वैक्सीन तो दुनिया भर में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर रही हैं। ये हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है कि आज भारत, लगभग 92 प्रतिशत वयस्क जनसंख्या को पहली डोज़ दे चुका है। देश में दूसरी डोज की कवरेज भी 70 प्रतिशत के आसपास पहुंच चुकी है. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि 10 दिन के भीतर ही भारत अपने लगभग 3 करोड़ किशोरों का भी टीकाकरण कर चुका है. ये भारत के सामर्थ्य को दिखाता है, इस चुनौती से निपटने की हमारी तैयारी को दिखाता है।

Comments are closed.