समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27 जून: देशभर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का उल्लास छाया हुआ है। इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देकर भक्तों के हृदय को स्पर्श किया। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर प्रधानमंत्री का संदेश साझा होते ही ‘जय जगन्नाथ’ हैशटैग ट्रेंड करने लगा।
एक्स पर गूंजा प्रधानमंत्री का भावपूर्ण संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा,
“भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं। श्रद्धा और भक्ति का यह पावन उत्सव हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, यही कामना है। जय जगन्नाथ!”
ପବିତ୍ର ରଥଯାତ୍ରା ଉପଲକ୍ଷେ ହାର୍ଦ୍ଦିକ ଶୁଭେଚ୍ଛା ।
ଜୟ ଜଗନ୍ନାଥ! pic.twitter.com/TBLqIgV8kH
— Narendra Modi (@narendramodi) June 27, 2025
इस पोस्ट को कुछ ही घंटों में लाखों बार देखा गया, हजारों लोगों ने इसे रीपोस्ट किया और कई भक्तों ने अपनी श्रद्धा के साथ इस पर प्रतिक्रिया दी
पूरे देश में मना उल्लास, ओडिशा में विशेष आयोजन
ओडिशा के पुरी में रथ यात्रा का विशेष आयोजन हुआ, जहां लाखों श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के दर्शन के लिए उमड़े। प्रधानमंत्री के संदेश ने इस धार्मिक ऊर्जा में एक भावनात्मक जुड़ाव जोड़ दिया।
पुरी से लेकर देश के अन्य हिस्सों तक, मंदिरों में विशेष पूजन और शोभायात्राओं का आयोजन किया गया। दूरदर्शन और अन्य चैनलों पर रथ यात्रा का सीधा प्रसारण देखा गया, जिसमें प्रधानमंत्री का संदेश बार-बार गूंजता रहा
सोशल मीडिया पर ‘जय जगन्नाथ’ की गूंज
प्रधानमंत्री मोदी के संदेश के बाद #JaiJagannath और #RathYatra2025 हैशटैग सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड बन गए। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई इस संदेश से प्रेरित दिखा।
कई धार्मिक संगठनों और नेताओं ने भी प्रधानमंत्री के संदेश की सराहना करते हुए उसे रीपोस्ट किया। भक्तों ने भगवान जगन्नाथ की छवियों और वीडियो के साथ “जय जगन्नाथ” का उद्घोष किया।
Comments are closed.