समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27 अक्तूबर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 115वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि भारत ने हर युग में कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हमेशा उन पर विजय प्राप्त की है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, क्रांतिकारी बिरसा मुंडा को याद किया और उनकी जयंती के लिए लोगों से अपनी राय देने की अपील की।
पीएम ने बिरसा मुंडा के सम्मान में सुझावों के लिए मेल करने की भी गुजारिश की। कार्यक्रम के दौरान ‘मन की बात’ पर आधारित नई पुस्तक “मोदी संवाद” का विमोचन भी हुआ। शनिवार को यू.के. स्थित क्यू.एस. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के कार्यकारी निदेशक डॉ. अश्विन फर्नांडिस ने यह पुस्तक पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेंट की, जो प्रधानमंत्री के विचारों को जनता के बीच पहुंचाने का माध्यम बनेगा।
Comments are closed.