प्रधानमंत्री मोदी ने संत कबीरदास जी की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

समग्र समाचार सेवा,

नई दिल्ली, 11 जून: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज महान संत, समाज सुधारक और संत साहित्य के अग्रदूत संत कबीरदास जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सामाजिक समरसता, सद्भाव और समाज सुधार के प्रति संत कबीर के आजीवन समर्पण को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।

प्रधानमंत्री ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावपूर्ण पोस्ट साझा करते हुए लिखा:

“सामाजिक समरसता के प्रति आजीवन समर्पित रहे संत कबीरदास जी को उनकी जयंती पर मेरा कोटि-कोटि नमन। उनके दोहों में जहां शब्दों की सरलता है, वहीं भावों की प्रगाढ़ता भी है। इसलिए आज भी भारतीय जनमानस पर उनका गहरा प्रभाव है। समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में उनके योगदान को हमेशा श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जाएगा।”

प्रधानमंत्री मोदी की यह श्रद्धांजलि न केवल संत कबीर के प्रति सम्मान की अभिव्यक्ति है, बल्कि देशवासियों को उनके आदर्शों और शिक्षाओं से प्रेरणा लेने का संदेश भी देती है।

संत कबीरदास जी को समाज में व्याप्त भेदभाव, पाखंड और अंधविश्वासों के विरुद्ध उनकी निर्भीक वाणी और सरल लेकिन प्रभावशाली दोहों के लिए जाना जाता है। उनके विचार आज भी सामाजिक समरसता, मानवता और सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।

 

Comments are closed.