समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31 जुलाई: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत माता के वीर सपूत शहीद उधम सिंह को उनके बलिदान दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संदेश में उन्होंने शहीद की देशभक्ति और वीरता को राष्ट्र की प्रेरणा बताया।
प्रधानमंत्री ने आज सुबह एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा:
“भारत माता के अमर सपूत शहीद उधम सिंह को उनके बलिदान दिवस पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। उनकी देशभक्ति और बहादुरी की गाथा देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।”
भारत माता के अमर सपूत शहीद उधम सिंह को उनके बलिदान दिवस पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। उनकी देशभक्ति और बहादुरी की गाथा देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।
— Narendra Modi (@narendramodi) July 31, 2025
शहीद उधम सिंह: देशभक्ति की मिसाल
शहीद उधम सिंह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उन महान योद्धाओं में शामिल हैं, जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए ब्रिटिश अधिकारी माइकल ओ’ड्वायर की हत्या की थी। यह घटना 13 मार्च 1940 को लंदन में घटी, जिसके बाद उधम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और 31 जुलाई 1940 को उन्हें फांसी दे दी गई।
उनका बलिदान भारतीय युवाओं में क्रांति, आत्मबल और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक बन गया। आज भी उधम सिंह की गाथा देशभक्ति के अद्भुत उदाहरण के रूप में गूंजती है।
प्रधानमंत्री की श्रद्धांजलि का महत्व
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि देना न केवल इतिहास की स्मृति को पुनर्जीवित करने का कार्य है, बल्कि देश की युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का एक प्रयास भी है। मोदी सरकार के कार्यकाल में स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत को पुनर्स्थापित करने पर विशेष ध्यान दिया गया है।
इस प्रकार के सार्वजनिक स्मरण और श्रद्धांजलि राष्ट्रीय चरित्र और मूल्यों की पुनर्पुष्टि करते हैं, जो भारत की सामूहिक चेतना को मजबूत बनाते हैं।
अमर बलिदान, अमर प्रेरणा
शहीद उधम सिंह का जीवन और बलिदान देशभक्ति की पराकाष्ठा है। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से दी गई श्रद्धांजलि न केवल शहीद को सम्मान देने का कार्य है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने की जिम्मेदारी भी है।
उनका बलिदान और साहस आने वाली पीढ़ियों को निडरता और समर्पण के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.