कुमार राकेश
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22 सितम्बर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 21 सितंबर 2024 को अमेरिका के विलमिंगटन, डेलावेयर में क्वाड नेताओं के छठे शिखर सम्मेलन में भाग लिया। यह बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति श्री जो बाइडेन की मेजबानी में आयोजित की गई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री श्री एंथनी अल्बानीज़ और जापान के प्रधानमंत्री श्री फुमियो किशिदा भी शामिल हुए।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में दुनिया में चल रहे तनाव और संघर्षों के बीच क्वाड की भूमिका पर जोर दिया और इसे लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ाने वाला मंच बताया। उन्होंने कहा कि हिंद–प्रशांत क्षेत्र को स्वतंत्र, समावेशी और समृद्ध बनाना क्वाड का मुख्य उद्देश्य है।
बैठक में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं, जिनमें क्वाड कैंसर मूनशॉट, समुद्री सुरक्षा, बंदरगाह बुनियादी ढांचा विकास, और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना के विकास जैसे प्रयास शामिल हैं। भारत ने मॉरीशस के लिए अंतरिक्ष आधारित वेब पोर्टल और क्वाड एसटीईएम फेलोशिप की नई उप–श्रेणी की भी घोषणा की।
नेताओं ने 2025 में भारत में होने वाले अगले क्वाड शिखर सम्मेलन का स्वागत किया और क्वाड विलमिंगटन घोषणा–पत्र को अपनाया।
Comments are closed.