प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं की वैश्विक उपलब्धियों को बताया भारत की शक्ति, कहा – ‘युवा शक्ति’ ने देश की तरक्की को दी नई रफ्तार
समग्र समाचार सेवा,
नई दिल्ली, 6 जून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय युवाओं की वैश्विक उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें ‘गतिशीलता, नवाचार और संकल्प’ का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत की विकास यात्रा को देश की युवा शक्ति ने अपनी अथाह ऊर्जा और विश्वास से नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमने बीते 11 वर्षों में ऐसे युवा देखे हैं जिन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया। चाहे स्टार्टअप हो, विज्ञान, खेल, सामाजिक सेवा या संस्कृति—हर क्षेत्र में युवाओं की उल्लेखनीय भागीदारी ने भारत का नाम दुनिया में रोशन किया है।”
नीतियों के केंद्र में युवा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में सरकार ने युवाओं को सशक्त बनाने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जैसे कार्यक्रमों ने देश के युवाओं को सशक्त बनने का अवसर दिया है।
उन्होंने कहा कि इन नीतियों का मूल विश्वास यही है कि “युवाओं को सशक्त बनाना ही राष्ट्र को सशक्त बनाना है।”
प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव लाकर युवाओं को अधिक व्यावहारिक, स्किल-ओरिएंटेड और आत्मनिर्भर बना रही है। साथ ही स्टार्टअप इंडिया और स्किल इंडिया जैसे कार्यक्रमों के तहत लाखों युवाओं को नई सोच और रोज़गार के अवसर मिले हैं।
युवाओं को बताया ‘विकसित भारत’ का साथी
श्री मोदी ने कहा, “आज के युवा केवल नौकरी तलाशने वाले नहीं हैं, बल्कि वे नवाचारकर्ता, उद्यमी और समाज परिवर्तन के वाहक हैं। यह युवा ही हैं जो भारत को ‘विकसित भारत’ के संकल्प की ओर आगे बढ़ा रहे हैं।”
उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार भविष्य में भी युवाओं को आगे बढ़ने के हर अवसर देगी। “सरकार हर वह अवसर देगी जिससे युवा अपनी प्रतिभा से न केवल देश को, बल्कि पूरी दुनिया को दिशा दे सकें,” प्रधानमंत्री ने कहा।
X पर किया पोस्ट
प्रधानमंत्री ने X (पूर्व में ट्विटर) पर भी युवाओं को लेकर अपना संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा:
“भारत के युवाओं ने वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है। हमारी युवा शक्ति गतिशीलता, नवाचार और संकल्प की प्रतीक है। पिछले 11 वर्षों में हमने देखा है कि हमारे युवाओं ने अकल्पनीय कार्य कर दिखाए हैं। स्टार्टअप, विज्ञान, खेल, संस्कृति, सामुदायिक सेवा जैसे क्षेत्रों में युवाओं ने अद्वितीय योगदान दिया है।
सरकार की नीतियों में भी निर्णायक बदलाव देखने को मिले हैं जो युवाओं के सशक्तिकरण के लिए समर्पित हैं। स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया और नई शिक्षा नीति जैसे कार्यक्रम युवाओं को नई दिशा दे रहे हैं। मुझे विश्वास है कि हमारी युवा शक्ति ‘विकसित भारत’ के निर्माण को और मजबूत करेगी।”
India’s youth have made a mark globally. Our Yuva Shakti is associated with dynamism, innovation and determination. Our youth have driven India’s growth with unmatched energy and conviction.
In the last 11 years, we have witnessed remarkable instances of youngsters who have done…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 6, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह संबोधन भारत के युवाओं को न केवल प्रेरणा देता है, बल्कि उनके योगदान को सरकारी नीति का मुख्य आधार भी बनाता है। बीते एक दशक में युवाओं के लिए बनाए गए कार्यक्रमों ने न केवल रोजगार के नए रास्ते खोले हैं, बल्कि देश को वैश्विक मंच पर एक नवाचारशील और युवा-प्रेरित राष्ट्र के रूप में प्रस्तुत किया है।
Comments are closed.