प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मनी की अपनी समकक्ष संघीय चांसलर डॉ. एंजेला मर्केल से की बात, अफगानिस्तान में बदल रही सुरक्षा स्थितियो पर हुई चर्चा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24अगस्त। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जर्मनी की अपनी समकक्ष संघीय चांसलर डॉ. एंजेला मर्केल के साथ फोन पर बात की।

दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान में बदल रही सुरक्षा की स्थिति और इस क्षेत्र व बाकी दुनिया पर उसके असर को लेकर चर्चा की। उन्होंने शांति और सुरक्षा बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया, जिसमें सबसे जरूरी प्राथमिकता वहां फंसे हुए लोगों की स्वदेश वापसी की है।

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एजेंडे के मुद्दों पर भी चर्चा की। इनमें कोविड-19 टीकों में सहयोग करना, जलवायु व ऊर्जा पर ध्यान के साथ विकास पर सहयोग करना और व्यापारिक व आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देना शामिल है। उन्होंने बहुपक्षीय हितों वाले मुद्दों पर अपने विचार साझा किए जैसे कि आगामी सीओपी-26 बैठक पर और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में समुद्री सुरक्षा पर एक संवाद को बढ़ावा देने के लिए भारत की पहल पर। उन्होंने भारत-प्रशांत क्षेत्र में समावेशी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए दोनों पक्षों के बीच दृष्टिकोण की समानता पर भी जोर दिया।

Comments are closed.