किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने की अन्न भंडारण योजना की शुरुवात, देशभर में बनेंगे हजारों गोदाम

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24फरवरी। प्रधानमंत्री मोदी ने आज दिल्ली के भारत मंडपम में कई प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की वहीं कई योजनाओं का शिलान्यास किया. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी सहकारी अनाज भंडारण योजना के पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी किया. इस स्कीम के तहत देशभर में अनाज स्टोरेज बनाए जाएंगे.

दुनिया की का सबसे बड़ा स्टोरेज योजना शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज हमने हमारे किसानों के लिए विश्व का सबसे बड़ा स्टोरेज योजना शुरू की है. इस योजना के तहत, देश के हर कोने में हजारों गोदाम और भंडार बनाए जाएंगे. आज, 18000 PACS कंप्यूटरीकृत भी हो गए हैं. ये सभी देश में कृषि बुनियादी ढांचे को नई व्यापकता देंगे और कृषि को आधुनिक प्रौद्योगिकी से जोड़ेंगे.’

किसान आंदोलन के बीच PM मोदी का बड़ा ऐलान
13 फरवरी से शुरू हुए किसान आंदोलन का आज 12वां दिन है. किसानों ने ये कहा है कि दिल्ली कूच को लेकर वो अपना आखिरी फैसला 29 फरवरी को करेंगे. वहीं पीएम मोदी ने अनाज भंडारण योजना की शुरुवात करके किसानों को एक तोहफा दिया है.

Comments are closed.