प्रधानमंत्री मोदी ने ली कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी डोज, ट्वीट कर टीका लगवाने के लिए की अपील

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्‍ली, 8अप्रैल।
देश में अनियंत्रित कोरोना संक्रमण मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी डोज ली है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इससे पहले पीएम मोदी को भारत बायोटेक की देश में विकसित कोवैक्सीन की पहली डोज 1 मार्च को लगी थी। गुरुवार को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद पीएम मोदी ने नागरिकों से टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा- ‘हमें टीके से कोरोना वायरस को हराना है। अगर आप योग्य हैं, तो वैक्सीन जरूर लगवाएं।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘आज AIIMS में मुझे कोरोना वैक्सीन की मेरी दूसरी खुराक मिली. टीकाकरण हमारे पास वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है. अगर आप वैक्सीन लगवाने के लिए योग्य हैं तो जल्द ही cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन लगवाएं.’ पीएम मोदी को कोरोना वैक्सीन देने वाली दो नर्सों में पहली पुड्डुचेरी की पी. निवेदा और दूसरी पंजाब की निशा शर्मा थीं।

Comments are closed.