मंगलवार से अमरीका और मिस्र की छह दिन की यात्रा पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16जून।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मंगलवार से अमरीका और मिस्र के छह दिनों के दौरे पर जाएंगे। अमरीका की अपनी यात्रा के दौरान  मोदी इस महीने की 21 तारीख को न्‍यूयॉर्क के संयुक्‍त राष्‍ट्र मुख्‍यालयों में अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस समारोह में भागीदारी करेंगे। प्रधानमंत्री इसके बाद वाशिंगटन जाएंगे। वाशिंगटन में अगले दिन उनका व्‍हाइट हाउस में स्‍वागत किया जाएगा और वे राष्‍ट्रपति जोसेफ बाइडेन से मिलेंगे। उसी शाम को राष्‍ट्रपति बाइडेन और अमरीका की फर्स्‍ट लेडी डॉक्‍टर जिल बाइडेन प्रधानमंत्री मोदी के सम्‍मान में राजकीय भोज की मेजबानी करेंगे। प्रतिनिधि सदन के अध्‍यक्ष केविन मैकार्थी और सीनेट के अध्‍यक्ष चार्ल्स शूमर सहित कांग्रेस नेताओं के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अमेरिकी कांग्रेस की एक साझा बैठक को संबोधित करेंगे। 23 जून को प्रधानमंत्री अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की साझा मेजबानी के दोपहर भोज में शामिल होंगे। आधिकारिक बैठकों के अलावा प्रधानमंत्री का अग्रणी मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों, पेशेवरों और अन्‍य हितधारकों के साथ विचार-विमर्श करने का भी कार्यक्रम है। वे भारतीय मूल के सदस्‍यों के साथ भी मिलेंगे।

Comments are closed.