जीजी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली,13 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की जो हाल ही में संपन्न हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल थे। प्रधानमंत्री ने सुबह 7 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से उड़ान भरी और करीब एक घंटे तक एयरबेस पर रहे।
आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भी उनके साथ मौजूद थे। पीएम मोदी ने ऑपरेशन में शामिल फाइटर पायलट्स और तकनीकी स्टाफ से बातचीत की और उनकी बहादुरी व समर्पण की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने हाल ही में यह दावा किया था कि उसने भारतीय वायुसेना के इस एयरबेस को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया है। पीएम मोदी की इस यात्रा से पाकिस्तान का यह दावा पूरी तरह झूठा साबित हुआ। प्रधानमंत्री का विमान सफलतापूर्वक एयरबेस पर उतरा और उन्होंने वहां सभी जरूरी गतिविधियों में भाग लिया।
पीएम मोदी ने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह वायुसेना की कैप पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर पर लिखा था— “दुश्मन के पायलट क्यों चैन से नहीं सो पाते हैं।” यह संदेश भारत की सैन्य शक्ति और सजगता का प्रतीक बना।
अपने दौरे के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा।”
आदमपुर एयरबेस भारत के मिग-29 जैसे शक्तिशाली लड़ाकू विमानों का प्रमुख बेस है। यह एयरबेस भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक स्थित है और किसी भी आपात स्थिति में दुश्मन पर त्वरित जवाबी कार्रवाई के लिए जाना जाता है। पीएम मोदी के इस दौरे ने देश को एक बार फिर यह विश्वास दिलाया कि भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं।
Comments are closed.