समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली , 19 सितम्बर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रख्यात साहित्यकार मनोरमा महापात्र जी के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा:
‘प्रसिद्ध साहित्यकार मनोरमा महापात्र जी के निधन से दु:खी हूं। उन्हें विभिन्न मुद्दों पर उनके लेखन के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने मीडिया में भी उल्लेखनीय योगदान किया और व्यापक सामुदायिक सेवा की। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।’
Anguished by the passing away of noted litterateur Manorama Mohapatra Ji. She will be remembered for her writings on a wide range of issues. She also made rich contributions to the media and did extensive community service. Condolences to her family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 18, 2021
Comments are closed.