समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध लेखिका वीणापाणि मोहांती के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने कहा है कि वीणापाणि मोहांती ने ओडिया साहित्य, विशेषकर कथा-साहित्य में उत्कृष्ट योगदान किया है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा, “प्रसिद्ध लेखिका वीणापाणि मोहांती के निधन पर दुखी हूं। उन्होंने ओडिया साहित्य और विशेषकर कथा-साहित्य में महती योगदान किया है। उनकी कृतियों का विभिन्न भाषाओं में अनुवाद हुआ है और वे बहुत लोकप्रिय हुई हैं। उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनायें। ओम् शांति।”
Pained by the passing away of noted writer Binapani Mohanty Ji. She made monumental contributions to Odia literature, especially fiction writing. Her works have been translated in various languages and attained great popularity. Condolences to her family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2022
Comments are closed.