प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक और कांस्य पदक विजेताओं को दी बधाई

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5 सितंबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक खेलों में बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतने के लिए मनोज सरकार को बधाई दी है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, “@manojsarkar07 के शानदार प्रदर्शन से अत्यधिक प्रसन्न हूं। बैडमिंटन में प्रतिष्ठित कांस्य पदक स्वदेश लाने के लिए उन्हें बधाई। आने वाले समय के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।#Paralympics #Praise4Para”
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो में आयोजित पैरालिंपिक खेल की बैडमिंटन स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर सुहास यतिराज को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “सेवा और खेल का एक शानदार संगम! @dmgbnagarसुहास यतिराज ने अपने असाधारण खेल प्रदर्शन के माध्यम से पूरे देश का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। बैडमिंटन में रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई। भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।”

Comments are closed.