प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और हरियाणा के लोगों को राज्य स्थापना दिवस और केरल पिरावी दिवस पर दी बधाई
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1 नवंबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के स्थापना दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, “राज्य के स्थापना दिवस पर आंध्र प्रदेश की मेरी बहनों और भाइयों को बधाई। एपी के लोग अपने कौशल, दृढ़ संकल्प और लगन के लिए जाने जाते हैं। यही कारण है कि वे विभिन्न क्षेत्रों में सफल होते हैं। आंध्र प्रदेश के लोग हमेशा खुश, स्वस्थ और सफल रहें।”
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केरल पिरवी दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री ने लिखा, “केरल के लोगों को केरल पिरावी दिवस की बधाई। अपने मनोहर प्राकृतिक परिदृश्य और लोगों के मेहनती स्वभाव के लिए केरल की व्यापक रूप से प्रशंसा की जाती है। कामना करता हूँ कि केरल के लोग अपने विभिन्न प्रयासों में सफल हों।”
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर राज्य के निवासियों को बधाई दी और लिखा, “छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर राज्य के सभी लोगों को हार्दिक बधाई। मेरी कामना है कि लोकगीत, लोक-नृत्य और कला-संस्कृति के लिए विशिष्ट पहचान रखने वाला यह प्रदेश प्रगति के नए मानदंड स्थापित करे।”
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा के स्थापना दिवस पर राज्य के निवासियों को बधाई दी औऱ लिखा, “हरियाणावासियों को राज्य के स्थापना दिवस की ढेरों बधाई। मेरी कामना है कि परंपरा और संस्कृति को सहेजकर रखने वाला यह राज्य विकास के नित नए मानदंड गढ़ता रहे।”
प्रधानमंत्री ने कर्नाटक राज्योत्सव पर कर्नाटक वासियों को बधाई दी और लिखा, “कर्नाटक राज्योत्सव के विशेष अवसर पर शुभकामनायें। अभिनवता के प्रति राज्य के लोगों के उत्साह और जोश ने कर्नाटक को पहचान दी है। शानदार अनुसंधान और उद्यमशीलता में राज्य अग्रिम पंक्ति में है। मैं कामना करता हूं कि आने वाले समय में राज्य सफलता की नित नई ऊंचाईयां प्राप्त करे।”
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के निवासियों को बधाई दी और लिखा, “मध्य प्रदेश के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। मेरी कामना है कि प्राकृतिक संसाधन और कला-संस्कृति से समृद्ध यह प्रदेश यूं ही निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे।”
Comments are closed.