समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अब से थोड़ी देर पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है. ये मुलाकात राष्ट्रपति भवन में हुई. कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच ये शिष्टाचार मुलाकात थी. फिलहाल राष्ट्रपति भवन या फिर प्रधानमंत्री ऑफिस से इस मीटिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं.
राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से दो तस्वीरें जारी की गई है. लेकिन ये मुलाकात कितनी देर तक चली और किन मुद्दों पर चर्चा हुई फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
Shri Narendra Modi, Prime Minister of India, called on President Ram Nath Kovind at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/NfE5aUPkdj
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 19, 2022
24 जुलाई को खत्म हो रहा है रामनाथ कोविंद का कार्यकाल
पिछले दिनों चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा था कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है. राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना 15 जून को जारी कर दी गई. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 जून होगी. इसके अलावा नामांकन पत्रों की जांच 30 जून को होगी और नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन 2 जुलाई होगा. राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा, जबकि वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी.
Comments are closed.