प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाशिंगटन में कई कंपनियों के सीइयो से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 सितंबर। जैसा की शबी जानते है पीएम मोदी इस समय अमेरिका के दौरे पर है। यहां उन्होंने वहां की 5 दिग्गज कंपनियों के CEOs से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अलग अलग मुद्दों पर चर्चा की। इनमें क्वालकॉम, ब्लैकस्टोन ग्रुप, एडॉब, फर्स्ट सोलर, जनरल एटॉमिक्स के CEO शामिल हैं।
प्रधानमंत्री की ब्लैकस्टोन के अध्यक्ष, सीईओ और सह-संस्थापक श्री स्टीफन श्वार्ज़मैन के साथ बैठक

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ब्लैकस्टोन के अध्यक्ष, सीईओ और सह-संस्थापक श्री स्टीफन श्वार्ज़मैन से मुलाकात की।
श्री श्वार्ज़मैन ने प्रधानमंत्री को भारत में ब्लैकस्टोन की चल रही परियोजनाओं और आगे इन्फ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट क्षेत्रों में निवेश में अपनी रुचि के बारे में जानकारी दी। इस दौरान नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन और नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन के अंतर्गत भारत में निवेश के संभावनापूर्ण अवसरों पर भी चर्चा की गई।

Meeting | PM नरेंद्र मोदी की ब्लैकस्टोन के CEO श्वार्जमैन से मुलाकात, भारत  की निवेश क्षमता पर हुई चर्चा | Navabharat (नवभारत)

प्रधानमंत्री की जनरल एटॉमिक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन के मुख्य कार्यकारी श्री विवेक लाल के साथ बैठक

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जनरल एटॉमिक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विवेक लाल से मुलाकात की।
उन्होंने भारत में रक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र को मिल रही मजबूती पर चर्चा की। श्री लाल ने भारत में रक्षा व नई प्रौद्योगिकी निर्माण और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने वाले हालिया नीतिगत बदलावों की भी सराहना की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी  अधिकारियों से मिले » कमल संदेश

प्रधानमंत्री की एडोब के अध्यक्ष और सीईओ श्री शांतनु नारायण के साथ मुलाकात

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज एडोब के अध्यक्ष और सीईओ श्री शांतनु नारायण से मुलाकात की।
उन्होंने एडोब के भारत में चल रहे सहयोग और भविष्य की निवेश योजनाओं पर चर्चा की। चर्चाओं में भारत के प्रमुख कार्यक्रम डिजिटल इंडिया और स्वास्थ्य, शिक्षा और अनुसंधान एवं विकास जैसे क्षेत्रों में उभरती प्रौदयोगिकियों के उपयोग पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।

पीएम मोदी, एडोब के सीईओ ने भारत में कंपनी की निवेश योजनाओं पर चर्चा की -  News Aap Tak

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और क्वालकॉम के सीईओ श्री क्रिस्टियानो अमोन के बीच बैठक

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज क्वालकॉम के सीईओ श्री क्रिस्टियानो अमोन के साथ बैठक की।
उन्होंने इस बैठक के दौरान भारत के दूरसंचार और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में उपलब्‍ध व्‍यापक निवेश अवसरों पर चर्चा की। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और विनिर्माण (ईएसडीएम) के लिए हाल ही में शुरू की गई उत्पादन-संबद्ध प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के साथ-साथ भारत में सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े घटनाक्रमों पर भी चर्चाएं हुईं। इसके साथ ही भारत में स्थानीय नवाचार परिवेश का निर्माण करने के लिए आवश्‍यक रणनीतियां बनाने पर भी चर्चा हुई।

पीएम नरेंद्र मोदी: अमेरिका के शीर्ष सीईओ से मिले 5जी, स्टार्ट-अप, डिजिटल  इंडिया पर चर्चा: पीएमओ - KK Bharat

प्रधानमंत्री ने फर्स्ट सोलर के सीईओ श्री मार्क विडमार के साथ बैठक

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने फर्स्ट सोलर के सीईओ श्री मार्क विडमार से मुलाकात की। उन्होंने भारत के अक्षय ऊर्जा परिदृश्य खासतौर से सौर ऊर्जा क्षमता और 2030 तक नवीकरणीय स्रोतों से 450 गीगावाट बिजली उत्पादन के हमारे लक्ष्य के बारे में बातचीत की।
हाल ही में लॉन्च की गई प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना का लाभ उठाकर अपनी अनोखी थिन-फिल्म तकनीक के इस्तेमाल से भारत में विनिर्माण केंद्रों की स्थापना में फर्स्ट सोलर की रुचि और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में भारत को शामिल करने पर भी चर्चा हुई।

PM Modi meets CEOs of many companies in America, invites them to invest in  India | अमेरिका में PM मोदी ने कई कंपनियों के CEO से की मुलाकात, भारत में  निवेश करने

Comments are closed.