प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा से की भेंट

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित 7, लोक कल्याण मार्ग पर पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा से मुलाकात की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से अपनी भावनाएं साझा कीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा जी से 7, लोक कल्याण मार्ग पर भेंट करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। विभिन्न विषयों पर उनकी बुद्धिमत्ता और नजरिए को बहुत महत्व दिया जाता है। मैं उनके द्वारा दी गई कलाकृति के लिए भी आभारी हूं, जिससे मुझे कन्याकुमारी की अपनी हालिया यात्रा का स्मरण हो गया।”

यह मुलाकात विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श और आपसी सम्मान का प्रतीक रही। प्रधानमंत्री मोदी ने एच.डी. देवेगौड़ा के विचारों और उनके योगदान की सराहना की, जो भारतीय राजनीति और समाज में महत्वपूर्ण हैं।

Comments are closed.