प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कतर के प्रधानमंत्री से की मुलाकात
समग्र समाचार सेवा
दिल्ली, 15 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दोहा में कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री महामहिम शेख मोहम्मद बिन अब्दुर्रहमान अस्सानी से मुलाकात की।
दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा, वित्त और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग में विस्तार पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने पश्चिम एशिया में हाल की क्षेत्रीय घटनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने पश्चिम एशिया और अन्य क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखने के महत्व पर बल दिया।
इसके पश्चात, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कतर के प्रधानमंत्री द्वारा उनके सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में हिस्सा लिया।
Comments are closed.