प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रानी लक्ष्मीबाई और श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर दी शुभकामनाएं

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19नवंबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “मैं बहादुर रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। भारत के इतिहास में उनका एक विशेष स्थान है। उनकी बहादुरी को पीढ़ियों द्वारा भुलाया नहीं जा सकेगा। भारत के रक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने से संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए मैं आज झांसी में मौजूद रहने की आशा करता हूं।”

प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और ट्वीट कर कहा कि “मैं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”

 

प्रधानमंत्री मोदी ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश परब पर लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश परब के पावन अवसर पर श्री मोदी ने उनके पवित्र विचारों तथा महान आदर्शों को भी याद किया।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, “श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश परब के पावन अवसर पर, मैं उनके पवित्र विचारों और महान आदर्शों का स्मरण करता हूं। एक सच्चे, संवेदनशील और समावेशी समाज की उनकी दृष्टि से हमें प्रेरणा मिलती है। श्री गुरु नानक देव जी ने दूसरों की सेवा करने पर बल दिया था। इससे भी हमें बहुत प्रेरणा मिलती है।”

 

 

Comments are closed.