समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुद्ध जयंती के पावन अवसर पर आज प्रातः राजकीय दौरे पर लुम्बिनी, नेपाल पहुंच गये हैं।
लुम्बिनी में अपने आगमन पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देवबा, उनकी पत्नी डॉ. आर्जू राणा देवबा और नेपाल सरकार के कई मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
बता दें कि प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की यह नेपाल की पांचवी और लुम्बिनी की पहली यात्रा है।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के माननीय प्रधानमंत्री शेर बहादुर देवबा के साथ लुंबिनी मठ क्षेत्र, लुंबिनी, नेपाल में भारत अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्कृति और विरासत केंद्र के निर्माण के लिए शिलान्यास किया।
जानकारी के मुताबिक इस केंद्र का निर्माण अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संघ (आईबीसी), नई दिल्ली द्वारा लुंबिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट (एलडीटी) के एक भूखंड पर किया जायेगा, जिसका आवंटन आईबीसी और एलडीटी के बीच मार्च, 2022 में हस्ताक्षरित एक समझौते के तहत आईबीसी को किया गया था।
मोदी ने शिलान्यास समारोह, जिसे तीन प्रमुख बौद्ध परंपराओं, थेरवाद, महायान और वज्रयान के भिक्षुओं द्वारा किया गया, के बाद दोनों प्रधानमंत्रियों ने केंद्र के एक मॉडल का भी अनावरण किया।
Comments are closed.