प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से फोन पर की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्‍ली, 13मार्च।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि शनिवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से फोन पर बात की। इस बातचीत में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मंचों पर दोनों देशों के बीच सहयोग और विकास की समीक्षा की। जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं ने कई ज्वलंत मसलों पर चर्चा की और कोरोना महामारी की चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने पर रजामंदी जताई।

इस वार्ता में दोनों देशों के अधिकारियों के बीच नियमित संपर्क बनाए रखने पर भी चर्चा हुई। पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दोहराया कि श्रीलंका का भारत की पडोस प्रथम की नीति में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। मालूम हो कि कोरोना संकट में भारत ने श्रीलंका की काफी मदद की है। भारत ने सीरम इंस्‍टीट्यूट की कोविशिल्ड वैक्सीन की पांच लाख खुराक उपहार के तौर पर श्रीलंका को दी है।

Comments are closed.