न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जून।विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे। योग दिवस का इस वर्ष का विषय है- वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मन की बात कार्यक्रम में श्रोताओं से कई वर्षों से अपनी शारीरिक और मानसिक सक्रियता के लिए योग करने का आग्रह किया था।
मन की बात कार्यक्रम ने देश की सभी दिशाओं में लोगों को योग का संदेश देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री ने कल अपने मन की बात कार्यक्रम के संबोधन में कहा था कि 21 जून उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण अवसर है जो योग से जुड़े हुए नहीं हैं।
Comments are closed.