प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ट्वीट कर अपने दोनों देशों की यात्रा को वैश्विक कल्‍याण के लिए शक्ति और ऐतिहासिक बताया

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26जून।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत और अमरीका की मित्रता वैश्‍विक कल्‍याण के लिए एक शक्ति है। इससे पृथ्‍वी और बेहतर तथा सुस्थिर बनेगी। अमरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के एक ट्वीट के जवाब में  मोदी ने कहा कि उनकी अमरीका यात्रा के दौरान हुई प्रगति इस संबंध को और प्रगाढ़ बनाएगी। राष्‍ट्रपति बाइडेन ने अपने ट्वीट में कहा कि दोनों देशों के बीच की मित्रता विश्‍व के लिए बहुत ही महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि यह पहले की तुलना में अधिक मजबूत और गतिशील है।

एक अन्‍य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मिस्र की उनकी यात्रा ऐतिहासिक थी। यह यात्रा भारत -मिस्र के संबंधों में नई ऊर्जा और दोनों देशों के लोगों के लिए लाभकारी होगी। उन्‍होंने मिस्र के राष्‍ट्रपति अब्‍देल फतह अल सीसी और मिस्र के लोगों के स्‍नेह के लिए आभार व्‍यक्‍त किया।

Comments are closed.