प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीअन्न गान- एबंडांस इन मिलेट्स का वीडियो जारी किए जाने का स्वागत किया
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29जून।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्न गान- एबंडांस इन मिलेट्स का वीडियो जारी किए जाने का स्वागत किया है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि यह वीडियो बहुत रचनात्मक है और इससे लोगों को स्वस्थ जीवन के लिए श्रीअन्न को अपनाने की प्रेरणा मिलेगी।यह वीडियो ग्रैमी अवार्ड विजेता और भारतीय मूल की अमरीकी गायिका फाल्गुनी शाह ने तैयार किया है। इस गीत के बोल हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में हैं और इसका उद्देश्य श्रीअन्न के प्रति जागरूकता बढाना है।
मोटे अनाजों को बढावा देने के लिए वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय श्रीअन्न वर्ष घोषित किया गया है। भारत के इस प्रस्ताव को खाद्य और कृषि संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र के शासी निकायों के अतिरिक्त संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें अधिवेशन में भी मंजूरी दी गई है।
Comments are closed.