समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12 अप्रैल।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो काफ्रेंस के माध्यम से राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी रवाना करेंगे। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। यह रेलगाड़ी जयपुर से दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन तक जाएगी। ट्रेन की नियमित सेवा अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच कल से शुरू होगी। यह जयपुर, अलवर और गुरूग्राम में रूकेगी।
नई वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर और दिल्ली कैंट की बीच की दूरी पांच घंटे 15 मिनट में तय करेगी, जबकि इसी मार्ग पर अब तक की सबसे तेज गति की शताब्दी एक्सप्रेस छह घंटे 15 मिनट का समय लेती है।
Comments are closed.